बाराबंकी, जनवरी 19 -- शहर से लेकर तहसील क्षेत्रों तक स्थित सरकारी स्कूलों में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। कहीं स्कूलों के भवन जर्जर हालत में हैं तो कहीं बाउंड्रीवॉल का नामोनिशान तक नहीं है। ऐसे में न सिर्फ पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा है, बल्कि शिक्षक और छात्र छात्राओं की सुरक्षा भी गंभीर खतरे में पड़ गई हैं। कई स्कूलों में कक्षाओं की छत में दरारे पड़ गई है, छतों से प्लास्टर गिरने की आशंका बनी रहती है। बरसात के दिनों में जर्जर भवन किसी बड़े हादसे को दावत देते नजर आते हैं। वहीं बाउंड्री वॉल न होने के कारण स्कूल परिसर में आवारा मवेशियों का खुलेआम आना जाना लगा रहता है। इससे बच्चों को चोट लगने का खतरा बना रहता है और स्कूल परिसर गंदगी का अड्डा बनता जा रहा है। पेश है हिन्दुस्तान टीम की रिपोर्ट- बारांबकी। शहर के सिटी इंटर कॉलेज के बाहर स्कूल ...