बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- शहर में हरियाली और लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए पार्कों की स्थिति पर कुछ माह पहले हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर ने प्रशासन को झकझोर दिया था। खबर के बाद नगर पालिका और संबंधित विभाग ने कई बड़े पार्कों में सुधार कार्य करवाए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है। बड़े पार्कों में लाइटें दुरुस्त की गईं, सड़कों का निर्माण हुआ, घूमने और व्यायाम करने वालों के लिए ट्रैक को मजबूत बनाया गया है। बच्चों के झूले, बैठने की बेंच और सुरक्षा व्यवस्था में भी सुधार हुआ है। सुधार कार्यों के बाद शाम के समय पार्कों में लोगों की आवाजाही और बच्चों की चहलकदमी एक बार फिर बढ़ गई है। लेकिन शहर व तहसील हैदरगढ़, रामनगर, सिरौलीगौसपुर सहित कई ग्राम पंचायतों के कई छोटे पार्कों का हाल अब भी खराब बना हुआ है। इन पार्कों में घास की जगह उगी...