बाराबंकी, दिसम्बर 7 -- शहर की सड़कों पर लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या आखिरकार दूर होने लगी है। बीते कुछ माह पहले हिंदुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और शहर के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं। शहर के बढ़ियन टोला, लखपेड़ाबाग, सिविल लाइन तिराहा समेत कई मुख्य मार्गों पर नई लाइटें लगने से लोगों को अंधेरे से छुटकारा मिला है। रात के समय इन क्षेत्रों में आने-जाने वालों को अब काफी सहूलियत मिल रही है। पिछले कई महीनों से इन इलाकों में कुछ स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी थीं, जिससे लोगों को रात में चलना मुश्किल हो रहा था। अंधेरे में दुर्घटनाओं और चोरी जैसी घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत भी बढ़ रही थी। वार्ड में लाइटें लगने के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि पहले अंधेरा हो...