बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बदलते मौसम के साथ-साथ वायरल व संक्रामक बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मरीज स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और गले की समस्या से पीड़ित मरीजों की संख्या में असामान्य बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मरीजों की संख्या के अनुपात में डॉक्टरों की संख्या पर्याप्त नहीं होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। मरीजों को लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कई बार गंभीर मरीजों का समुचित इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि समय रहते पर्याप्त डॉक्टरों व स्टाफ न मिलने से स्थिति और खराब हो जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व स्टाफ की कमी पर प्रशासनिक ध्यान द...