बाराबंकी, नवम्बर 20 -- शहर व ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मुख्य रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या लगातार गहराती जा रही है। क्रॉसिंग बंद होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे लोगों को घंटों खड़े रहना पड़ता है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, मरीजों व आम राहगीरों की परेशानी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से रेलवे फाटक पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। फाटक बंद होने के दौरान न तो कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है और न ही जाम नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाते हैं। इसके चलते दोपहिया, चारपहिया और ई-रिक्शा समेत सभी वाहन एक ही रास्ते पर उलझ जाते हैं। मरीजों को समय पर अस्पताल न पहुंच पाने की शिकायतें भी सामने आई हैं। व्यापारियों का कहना है कि जाम क...