बाराबंकी, अक्टूबर 12 -- शहर से लेकर कई ग्रामीण इलाकों में लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद बिजली व्यवस्था में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। हालात इतने बदतर हैं कि आज भी कई घरों तक बिजली आपूर्ति के लिए तारों को बांस-बल्ली बांस के डंडों के सहारे टांगा गया है। ये अस्थायी इंतजाम कभी भी बड़ा हादसा कर सकते हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग ने लंबे समय से न तो खंभे गाड़े हैं और न ही तारों की सही तरीके से लाइनिंग करवाई है। कई बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। बरसात के दिनों में बांस पर टिके तारों के गिरने से बिजली गुल होना आम बात है, जिससे लोगों को घंटों अंधेरे में रहना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द ही खंभे लगाकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए। बोले ला...