बाराबंकी, सितम्बर 26 -- शहर के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं न मिलने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, बैठने की उचित जगह और शौचालय की व्यवस्था पहले से बेहतर हो गई है, लेकिन अभी भी तमाम समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं। लेकिन अभी भी सुधार की बहुत जरुरत है। कई जगहों पर स्टेशन के पास अतिक्रमण, परिसर में स्थित डाकघर के सामने गंदगी सहित कई समस्याओं से लोग जूझते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच यात्रियों ने कुछ और इंतजाम की मांग की है। उनका कहना है कि स्टेशन पर एस्केलेटर व लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए, जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को सहूलियत हो। साथ ही प्लेटफार्म पर टीनशेड को बढ़ाया जाए ताकि बरसात और धूप से बचाव हो सके। कुछ लोगों का कहना है कि पार्किंग व्यवस्था को और व्यवस्थित करन...