बाराबंकी, सितम्बर 20 -- नवरात्र महापर्व की तैयारियां जोरों-शोरों पर शुरू हो गई हैं। जिले के प्रमुख मूर्तिकार परिवार नवरात्रि में स्थापित होने वाली मां शेरो वाली माता रानी, भगवान गणेश जी, संकट मोचन बाला जी महाराज, की भव्य प्रतिमा बनाने में व्यस्त हैं। हर साल की तरह इस बार भी मूर्तिकार परिवार अपने पारंपरिक हुनर और अनुभव का उपयोग करते हुए कई महीनों पहले से काम में जुट गया है। मूर्ति निर्माण की प्रक्रिया में मिट्टी का चयन, ढांचा बनाना, प्रतिमा की आकार रचना, महीनों तक सूखने की प्रक्रिया और फिर रंग-रोगन व सजावट का कार्य बड़े ध्यान से किया जाता है। मूर्तिकार ने बताया कि इस बार भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि भक्तों के मन मुताबिक आकर्षक और भव्य प्रतिमा तैयार हो। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की भागीदारी भी बढ़ रही है। कुछ परिवार खुद से सामग्री ...