बाराबंकी, सितम्बर 21 -- शहर के मुख्य बाजार में पार्किंग की सुविधा पूरी तरह से न होने के कारण व्यापारियों व आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर बाजार में भीड़ का तांता रहता है, लेकिन पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने से लोग अपने वाहन सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं। इससे न केवल सड़क पर जाम की समस्या बन गई है, बल्कि राहगीरों को चलने में भी असुविधा हो रही है। व्यापारी भी परेशान हैं, क्योंकि ग्राहकों के आने-जाने में रुकावट आ रही है। कई बार वाहन टकराव की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से बार-बार इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं किया गया तो आगे चलकर गंभीर समस्याएं उत्पन्न ...