बाराबंकी, दिसम्बर 18 -- जिले में अब किसान परंपरागत खेती से आगे बढ़कर वैकल्पिक खेती की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। धान और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों के साथ-साथ अब किसान सब्जी, फल, फूल, मसाले और फसलों की खेती में भी रुचि लेने लगे हैं। किसानों का कहना है कि कम लागत और बेहतर बाजार मिलने पर इन फसलों से आमदनी कई गुना तक बढ़ सकती है। जिले में टमाटर, मिर्च, बैंगन, गोभी, भिंडी जैसी सब्जियों के साथ-साथ केला, पपीता, अमरूद, तरबूज, खरबूजा जैसी फलों की खेती तेजी से बढ़ रही है। वहीं कुछ किसान हल्दी, अदरक, धनिया, सौंफ जैसी मसाला फसलों की खेती भी शुरू कर चुके हैं। किसानों का कहना है कि अगर सिंचाई, कोल्ड स्टोरेज, बीज और तकनीकी मार्गदर्शन की बेहतर सुविधा मिले तो वे बड़े पैमाने पर वैकल्पिक खेती कर सकते हैं। बाजार तक सीधी पहुंच न होने और बिचौलियों के कारण कई बार कि...