बाराबंकी, सितम्बर 19 -- जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अच्छे कोचिंग संस्थानों का अभाव युवाओं के लिए बड़ी समस्या बन गया है। हर साल सैकड़ों छात्र बैंक, एसएससी, रेलवे, प्रशासनिक सेवा परीक्षा, शिक्षक भर्ती सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, लेकिन जिले में पर्याप्त गुणवत्ता वाले कोचिंग सेंटर न होने के कारण उन्हें मजबूरन जिले से बाहर जाकर तैयारी करनी पड़ रही है। छात्रों का कहना है कि आसपास के बड़े शहरों में कोचिंग सेंटर उपलब्ध हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र इनका खर्च वहन नहीं कर पाते। जिले में मौजूद कुछ कोचिंग संस्थान मात्र रोजगार मुहैया कराने तक सीमित हैं और प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरूरी मार्गदर्शन, टेस्ट सीरीज, अध्ययन सामग्री आदि का अभाव है। यदि जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग समय रहते कदम नह...