बाराबंकी, जुलाई 29 -- जुलाई के आखिरी सप्ताह में झमाझम बारिश के बाद बाराबंकी में हालात फिर वही हो गए हैं, जो हर साल होते हैं। शहर के कई मोहल्ले जलभराव और गंदगी से प्रभावित हैं। नालियां उफना रही हैं, गलियों में कीचड़ फैला है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। इन हालातों में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका पहले से अधिक बढ़ गई है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ना इसकी तस्दीक कर रही है। गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप तेज़ है और हाल यह है कि रात में मच्छरदानी भी बेअसर हो रही है। पेश है हिन्दुस्तान बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। शहर के बीचो बीच बहने वाला जमुरिया नाला इस समय गंदे पानी और बदबू का बड़ा स्रोत बना हुआ है, जिससे इलाके में संक्रामक रोग फैलने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। करीब 6 किलोमीटर लंबा यह नाला न सिर्फ नगर के क...