बाराबंकी, अप्रैल 14 -- बाराबंकी। बाराबंकी नगर पालिका 29 वार्डों में फैली है। मगर आसपास की ग्राम सभाएं भी तेजी से होती प्लाटिंग के कारण नई-नई कालोनी में तब्दील होती जा रही हैं। शहर के लोगों के लिए आन लाइन के साथ खरीदारी का एक मात्र जरिया है नाका सतरिख से लेकर धनोखर होते हुए दर्पण सिनेमा तक का मुख्य बाजार। कई पुरानी यादों को संयोए उक्त बाजार में व्यापारी हो या ग्राहक सभी के लिए कोई सुविधाएं नहीं है। जिससे हालत यह हो रही है कि ग्राहकों का रुझान शहर की बाजार के बदले लखनऊ की बाजारों की ओर होने लगा है। दुकान के बाहर बाइक, फिर ठेले और फिर ई रिक्शे नतीजा जाम ही जाम : शहर के मुख्य बाजार में अगर हैदरगढ़ रोड की लक्ष्मण पुरी कालोनी, दशहराबाग आदि मोहल्लों के निवासियों को जाना हो तो नाका सतरिख से जाना टेढ़ी खीर है। अगर आवास विकास कालोनी, सिविल लाइन्स, पु...