बाराबंकी, नवम्बर 29 -- शहर में रोडवेज बसों की व्यवस्था पहले की तुलना में बेहतर हुई है। बीते दिनों हिन्दुस्तान अखबार में रोडवेज बसों की समस्याओं के बारे से प्रकाशित किया था। जिससे परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। हाल ही में कई नई बसें डिपो में शामिल होने से यात्रियों ने राहत की उम्मीद जताई थी। लेकिन उम्मीदों के उलट बस चालकों की मनमानी कम होने के बजाय और बढ़ती दिखाई दे रही है। यात्रियों का कहना है कि बसें निर्धारित बस स्टैंड पर नहीं रुकतीं, बल्कि मुख्य मार्ग या चौराहों पर यात्रियों को उतार देती हैं। इससे बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को परेशानी होती है। कई बार बस को रोकने के लिए यात्रियों को सड़क के किनारे इधर-उधर भागना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस सेवा बढ़ने के बाद भी ...