बाराबंकी, सितम्बर 5 -- बरसात के मौसम ने जहां किसानों के लिए राहत की फुहारें दी हैं, वहीं जर्जर सड़कों ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। गांव से कस्बे को जोड़ने वाली कई प्रमुख सड़कें जगह-जगह से उखड़ चुकी हैं और बारिश का पानी भरने से कीचड़ का अंबार लग गया है। इससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और बीमारों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश शुरू होने से पहले ही सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं और अब हालात और बदतर हो गए हैं। कई जगह तो सड़कें तालाब जैसी दिखाई देती हैं। खेतों से सब्जी और अनाज लेकर मंडी जाने वाले किसानों को अपनी उपज ढोने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवाओं ने आरोप लगाया कि सड़कों की मरम्मत और नालियों की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। बरसात आते ही काम की पोल खुल जाती है और...