बलरामपुर, जनवरी 1 -- बार-बार जलभराव की समस्या खड़ी होने के बावजूद नगर क्षेत्र के नालों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है। घरों से रोज़ाना निकलने वाला गंदा पानी सही तरीके से नालों के माध्यम से बाहर नहीं जा पा रहा है, जिसके चलते सड़कों पर जलभराव बना रहता है। जलनिकासी की व्यवस्था ठप होने से कई मोहल्लों में सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं। राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों की वर्षों से न तो ठीक से सफाई हुई और न ही उनकी मरम्मत कराई गई। कई जगह नाले पूरी तरह जाम पड़े हैं, वहीं कुछ स्थानों पर नालों पर अतिक्रमण भी जलनिकासी में बाधा बन रहा है। नगरवासियों ने नगर पालिका व जिला प्रशासन से मांग की है कि नालों की तत्क...