बाराबंकी, सितम्बर 17 -- दूध उत्पादन व्यवसाय में पशु पालकों की बढ़ती मुश्किलें और कच्चे दूध की उचित कीमत न मिलने से घर-घर दूध पहुंचाने वाले दूधियों को खुद समस्याओं से रोजाना जूझना पड़ रहा है। सर्दी, गर्मी हो या फिर बरसात, कठिन परिश्रम करने वाले कारोबारियों के व्यापार को अपनी पहचान तक नहीं मिल पा रही है। मंडियों में सुविधाओं की मांग पूरी न होने से समस्याएं बरकरार हैं। जिससे लोगों को दिक्कतें होती हैं। हिन्दुस्तान ने दूध कारोबारियों से उनकी समस्याओं पर बात की तो उन्होंने खुलकर अपनी दिक्कतें साझा कीं। जिला व आसपास के क्षेत्र के पशु पालन व्यवसाय से जुड़े किसान व पशु पालक इन दिनों कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। विशेष रूप से दूध उत्पादन व्यवसाय में लगे पशु पालकों का कहना है कि उन्हें कच्चा दूध बेचने में सही मूल्य नहीं मिल रहा है, जिससे आर्थिक स...