बाराबंकी, सितम्बर 13 -- शहर के दशहरा बाग की सड़कें इन दिनों लोगों के लिए सहूलियत नहीं, बल्कि सिरदर्द बन गई हैं। बरसात के महीनें शहर में खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे हालात खतरनाक हो चले हैं। बारिश में गड्ढे दिखना बंद हो जाते हैं और लोग गंभीर रूप से चोट खाते हैं। जहां कहीं भी नाली निर्माण, पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई की गई, वहां पर काम अधूरा छोड़ दिया गया। अब बरसात ने इन अधूरी सड़कों को जानलेवा बना दिया है। वार्ड को जोड़ने वाली कई प्रमुख सड़कें जगह-जगह से उखड़ चुकी हैं और बारिश का पानी भरने से कीचड़ का अंबार लग गया है। इससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और बीमारों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। शहरवासियों का कहना है कि बारिश शुरू होने से पहले ही सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं और अब हालात और बदतर हो गए हैं। कई जगह तो सड़कें त...