बाराबंकी, सितम्बर 27 -- जैसे-जैसे दशहरा और दीपावली पर्व नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है। शहर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ तहसील व कस्बाई इलाकों में भी ग्राहकों की आवाजाही में काफी इज़ाफा देखने को मिल रहा है। त्योहारी सीजन को देखते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। कपड़े, मिठाइयां, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और गृह उपयोगी वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है। महिलाएं विशेष रूप से सजावटी व घरेलू सामान की खरीदारी में जुटी हैं, वहीं बच्चों के लिए खिलौनों और कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। त्योहारी माहौल में बढ़ी इस भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से मंदी का असर ब...