बाराबंकी, मई 17 -- बाराबंकी। संत बाबा बैजनाथ राजकीय महाविद्यालय, हरख में पुस्तकालय की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। ज्यादातर किताबें पुरानी हैं और नए पाठ्यक्रमों से मेल नहीं खातीं। विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए प्रयोगशालाएं भी कर्मचारियों की कमी के अभाव से जूझ रही हैं। ऐसे में व्यावहारिक ज्ञान की बात करना ही बेमानी है। आज के डिजिटल युग में जहां स्मार्ट क्लास और ई-लर्निंग अनिवार्य हो चुकी है, वहीं इस कॉलेज में इसकी व्यवस्था नहीं है। छात्र तकनीकी ज्ञान से वंचित रह जाते हैं, जिससे उनका समग्र विकास बाधित हो रहा है। इन सभी समस्याओं का सबसे बड़ा नुकसान छात्रों को हो रहा है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी संसाधनों के अभाव में अपने हुनर को तराश नहीं पा रहे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो या उच्च शिक्षा में प्रवेश हर मोर्चे पर यह पिछड़ जाते हैं। जर्जर भवन और...