बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- जिला मुख्यालय और तहसीलों से जुड़े ग्रामीण इलाकों में बनी छोटे पुल व पुलिया की हालत लंबे समय से बदहाल बनी हुई है। कई स्थानों पर पुलियों की रेलिंग टूटी हुई है, स्लैब में दरारें पड़ चुकी हैं और नीचे का आधार भी कमजोर हो गया है। बारिश के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जिससे राहगीरों, किसानों और स्कूली बच्चों की जान पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है। पिछले दिनों आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कुछ पुलियों की मरम्मत कराई गई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन जिले में अभी भी दर्जनों पुलिया ऐसी हैं जो पूरी तरह जर्जर अवस्था में हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई पुलियों पर गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि दोपहिया और चार पहिया वाहन फिसल...