बाराबंकी, सितम्बर 24 -- शहर का जिला अस्पताल अब मरीजों के लिए बड़ी राहत का केंद्र बन गया है। यहां पर अब हर तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध है। खून, मूत्र, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड से लेकर एडवांस जांचें भी अस्पताल में कराई जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जांच कराने आने वाले मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाता है। सुबह से ही जांच काउंटर पर स्टाफ तैनात रहता है ताकि किसी को दिक्कत न हो। जांच रिपोर्ट समय पर मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है, जिससे इलाज में देरी न हो। कई मरीजों का कहना है कि पहले उन्हें छोटी-छोटी जांचों के लिए निजी पैथोलॉजी सेंटर का सहारा लेना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन अब अस्पताल में सभी तरह की जांचें होने से उन्हें बड़ी सुविधा मिली है। कई लोगों ने बताया कि त्योहार और भीड़भाड़ के समय भी स्टाफ ड्यूटी पर रहत...