बाराबंकी, मई 26 -- बाराबंकी। शहर में सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले स्थान रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, लखनऊ मार्ग का मुख्य चौराहा, घण्टाघर और नवीन मंडी स्थल जैसे इलाके इन सभी जगहों पर प्याऊ न होना चिंता का विषय बन गया है। इन स्थानों पर दिनभर यात्रियों और राहगीरों की भीड़ रहती है, लेकिन न तो कहीं पीने के पानी की टंकी दिखती है और न ही कोई प्याऊ कक्ष। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले नगर पालिका या समाजसेवी संगठनों द्वारा यहां प्याऊ लगाए जाते थे, लेकिन अब यह परंपरा समाप्त सी हो गई है। प्याऊ का संचालन करने वालों से बात करने पर पता चला कि यह सेवा करना जितना पुण्य का काम है, उतना ही मुश्किल भी। पानी भरवाना, उसे ठंडा रखना, सफाई का ध्यान रखना और कभी-कभी बिजली-पानी की कमी का सामना करना-ये सभी परेशानियां रोज झेलनी पड़ती हैं। जमीनी हकीकत यह है कि प्या...