बाराबंकी, दिसम्बर 14 -- आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में शहर की कूड़ा उठाने की समस्या को लेकर प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए अधिकांश वार्डों में घर-घर कूड़ा संग्रह की व्यवस्था को दुरुस्त किया है। सफाई कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है, नियमित गाड़ी संचालन से लोगों को राहत भी मिलने लगी है। शहरवासियों ने इस सुधार की सराहना करते हुए कहा कि अखबार की पहल से उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्या में काफी कमी आई है। दूसरी तरफ अब भी कुछ मोहल्ले ऐसे हैं जहां कूड़ा उठाने की नियमित प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इन इलाकों के लोगों का कहना है कि गाड़ी कई-कई दिनों तक नहीं आती, जिसके कारण घरों और गलियों में कूड़ा जमा हो जाता है। इससे न सिर्फ बदबू फैलती है, बल्कि मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। लोगों की मांग है कि...