बाराबंकी, नवम्बर 6 -- जिले में पिछले कुछ महीनों से सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुरक्षित यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन के दावे जमीन पर कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं। हालात यह है कि जरा-सी चूक लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। लापरवाही, तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी ने शहर से लेकर ग्रामीण सड़कों तक हालात भयावह कर दिए हैं। हादसों में लगातार बढ़ रही मौतों को लेकर लोग भी काफी भयभीत है। पुलिस रिकॉर्ड और जिले के अस्पतालों की रिपोर्ट बताती है कि हर सप्ताह कई गंभीर हादसे सामने आ रहे हैं। इनमें से अधिकांश में बाइक सवार हेलमेट नहीं पहनते, कार सवार सीट बेल्ट नहीं लगाते और भारी वाहन चालक थकान या मोबाइल फोन पर बात करने के कारण नियंत्रण खो देते हैं। नतीजतन कई लोग अपनों को हमेशा के लिए खो देते हैं। लेागों का भी ऐसा मानना है कि सड़क हादसों म...