बाराबंकी, अगस्त 25 -- शहर में ई-रिक्शा आज आमजन के लिए नजदीकी दूरी तय करने का सबसे सस्ता, सुलभ और सुविधाजनक साधन बन चुके हैं। छोटे कस्बों से लेकर शहर के हर प्रमुख मार्ग पर यह वाहन दिखाई देते हैं। लेकिन इनकी बेतरतीब बढ़ती संख्या और अव्यवस्थित संचालन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को गड़बड़ा दिया है। जाम की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। ई-रिक्शा की सुविधा से जहां आम जनता को राहत मिली है, वहीं इनके संचालन में कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से शहर की सड़कों पर अराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ई-रिक्शा सवारियां लेने के लिए बीच सड़कों पर ही रुक जाते हैं, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। बोले ई-रिक्शा सुविधा के साधन बशर्ते तय रूट पर चलें,जाम न लगाएं बाराबंकी में ई-रिक्शा लोगों के लिए सस्ती और सुलभ सवारी का साधन तो बन गया है, लेकिन अब यह व...