बाराबंकी, मार्च 9 -- 30525 आवारा कुत्तों की संख्या बीसवीं पशु गणना के दौरान पूरे जिले में पाई गई थी 14935 फीमेल आवारा कुत्ते बीसवीं पशु गणना के दौरान जिले में पाए गए थे 370 एंटी रैबीज वैक्सीन नए व पुराने मरीजों को प्रतिदिन जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी में लगाए जाते हैं बाराबंकी। एक हफ्ते से बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र के बाद मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में रोजाना कुत्तों के हमले से लोग घायल होकर सीएचसी व पीएचसी पहुंच रहे हैं। मोहम्मदपुर खाला में तो एक ही पागल कुत्ता घूम घूमकर कई गांवों के लोगों को जख्मी कर चुका है। वहीं जहांगीराबाद के दरहरा गांव में तो कुत्ते के झुण्ड ने खेत में आलू बिनने के लिए जा रही महक (7) पुत्री सुनील कुमार गौतम को इस कदर काटा कि उसके गले की नदी तक बाहर निकल गई। बालिका ने इलाज के दौरान दूसरे दिन दम तोड़ दिया।...