बाराबंकी, सितम्बर 9 -- जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर की जा रही लापरवाहियों का खामियाजा आम लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें कई परिवार तबाह हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क हादसों के पीछे मुख्य कारण तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, गलत दिशा में गाड़ी चलाना और शराब पीकर ड्राइविंग करना है। इसके अलावा जगह-जगह टूटे हुए सड़क मार्ग, अतिक्रमण और पर्याप्त सिग्नल लाइट व संकेतक न होने से भी दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट न पहनना बन गया है। आए दिन दुर्घटनाओं में अधिकतर घायल और मृतक वे होते हैं, जिन्होंने सिर पर सुरक्षा कवच यानी हे...