बाराबंकी, दिसम्बर 19 -- आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में पशु अस्पतालों में संसाधनों की कमी को लेकर पिछले दिनों प्रकाशित खबर के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार देखने को मिला है। अधिकारियों ने कई पशु अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, प्राथमिक उपचार के साथ सामग्री और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था कराई है, पर अभी भी कई कमियां हैं अगर वह दूर हो जाएं तो पशुपालकों को बड़ी राहत मिल सकेगी। अधिकांश पशु अस्पतालों में फार्मासिस्ट की तैनाती न होने से दवाओं के वितरण और सही उपचार में दिक्कतें आ रही हैं। कई जगह पशु चिकित्सक या सहायक कर्मचारियों को ही दवाएं देने की जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है, इससे न केवल काम का बोझ बढ़ रहा है, बल्कि इलाज में देरी की स्थिति भी बन रही है। दवाएं उपलब्ध होने के बाद भी फार्मासिस्ट न होने से उन्हें पूरी सुविधा नहीं मिल पा रह...