बाराबंकी, मार्च 11 -- नंबर गेम 1000 से अधिक जिले में सर्राफा दुकानें संचालित की जा रही हैं 500 से अधिक दुकानों पर सोने-चांदी की मरम्मत करने वाले कारीगर मौजूद हैं 60 सोने-चांदी के जेवर बनाने व मरम्मत कराने वाले कारीगर बाराबंकी शहर के विभिन्न दुकानों या घरों से काम करते हैं बाराबंकी। सोने-चांदी के जेवर बनाने वाले कारीगर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। कारीगरों ने कहा कि बड़ी-बड़ी जेवर बनाने वाली फैक्ट्रियों ने उनके व्यवसाय को काफी नुकसान कर दिया है। कारीगरों का कहना है कि कहने को तो हम दिन भर सोने-चांदी के बीच रहते व खेलते हैं मगर हालात यह है कि अर्थिक संकट के कारण हम लोग रात को चैन से सो तक नहीं पा रहे हैं। फैक्ट्रियों से कारीगरी की कला खत्म होने के कगार पर सोने-चांदी के जेवरों को बनाने वाले कारीगरों ने कहा कि पहले तो सिर्फ हाथ की ही कारीग...