बाराबंकी, जुलाई 6 -- बाराबंकी। विलय किए गए स्कूलों में तैनात शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि किसी भी शिक्षक या कर्मचारी की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है। उन्हें निकटवर्ती स्कूलों में तैनात किया गया है। हालांकि शिक्षकों की भूमिका में बदलाव और नए स्थान पर समायोजन को लेकर वे चिंता व्यक्त कर रहे हैं। विलय के बाद खाली हुए स्कूलों की इमारतों को बाल वाटिकाओं में परिवर्तित करने की योजना है। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों और स्कूल प्रबंधन समितियों को सौंपी जाएगी। वहीं कई अभिभावकों ने इस फैसले का विरोध किया है। वहीं कुछ अभिभावकों का मानना है कि बड़े स्कूल में संसाधन और पढ़ाई दोनों बेहतर होंगी। कुछ शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह न...