बाराबंकी, जुलाई 23 -- शहर की प्रमुख कॉलोनियों में शुमार आवास विकास कॉलोनी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के भारी अभाव से जूझ रही है। वर्षों पहले बेहतर जीवन की उम्मीद लेकर यहां बसे करीब 500 से अधिक परिवार अब गड्ढे, गंदगी, सीवर जाम और जलभराव जैसी समस्याओं से त्रस्त हैं। वर्ष 1985 में कालोनी को आवास विकास परिषद द्वारा विकसित की गई थी। शुरुआत में बुनियादी ढांचे की कुछ व्यवस्थाएं थीं, लेकिन अब अधिकतर सड़कों की हालत जर्जर है। करीब छह माह पूर्व कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था। काम अधूरा छोड़ दिया गया। सड़कें उखड़ी पड़ी हैं, जिनसे रोजाना निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह और भी खतरनाक हो गया है। नालियां जाम, जलनिकासी की समस्या, मच्छरों का आतंक कॉलोनी की पहचान बन चुकी है। बाराबंकी। कॉलोनी की अधिका...