बाराबंकी, जून 22 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की ओर से स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत शहरी क्षेत्रों में की गई है। पहले चरण में बाराबंकी शहर व कस्बों में करीब 22 हजार मीटर लगाए गए। दूसरे चरण में 11 हजार और मीटर लगे। तीसरे और चौथे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। स्मार्ट मीटर से बिजली आपूर्ति और बिलिंग व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी। मीटर रीडर के आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उपभोक्ता मोबाइल ऐप से अपने रीयल टाइम खपत की जानकारी देख सकेगा। कई उपभोक्ताओं का यह भी मानना है कि बिजली चोरी तो रुकेगी, लेकिन मीटर में तकनीकी गड़बड़ी होने पर उपभोक्ता को अपनी बात साबित करने में मुश्किल होगी। बिजली विभाग ने बताया कि जिले में 4 लाख 60 हजार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने का लक्ष्य है। इसे जल्द पूरा करने की योजना है। हालांकि पांच...