बाराबंकी, जून 29 -- बाराबंकी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर किसी मोहल्ले या सड़क की स्ट्रीट लाइट खराब हो जाए, तो मरम्मत की कोई तय प्रक्रिया नहीं है। कई बार शिकायतें नगर पालिका में जाकर करनी पड़ती हैं, लेकिन सुधार में 5 से 15 दिन तक का समय लग जाता है, और कई बार महीनों तक कोई सुनवाई नहीं होती। लाइट बदलने के लिए नाइट विजन टीम या हेल्पलाइन की कोई सुविधा नहीं है। शहर की बड़ी कॉलोनिया आवास विकास कॉलोनी, लखपेड़ाबाग, दीनदयाल नगर,लक्ष्मणपुरी, डिवाइन ग्रीन सिटी, सत्यप्रेमीनगर, पीरबटावन समेत कई जगहों पर लाइटें खराब हैं या लाइट की दूरी इतनी ज्यादा है कि पर्याप्त रोशनी नहीं मिलती। नाले और गलियों के पास अंधेरा गहरा रहता है जिससे महिलाओं को खास तौर पर दिक्कत होती है। ऐसे में जिले में सड़कों की रोशनी व्यवस्था में लापरवाही साफ दिखती है। रात में अंधेरे के कारण ...