बाराबंकी, अप्रैल 28 -- बाराबंकी। प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल होने लगे हैं। घर से लेकर कार्यालय, मॉल व बड़े बड़े प्रतिष्ठानों में एसी, बड़े कूलर, पखा चलाकर लोग गर्मी से बचाव करते दिख रहे हैं। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी करीब डेढ़ गुना बढ़ गई है। ऐसे में दिन व रात में हो रही अघोषित बिजली कटौती लोगों के जी का जंजाल बनने लगी है। आमतौर पर मई जून, जुलाई अगस्त में बिजली की मांग अधिक की जाती है। शहर से लेकर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में दिन हो रात बिजली की आवाजाही मुसीबत बनी हुई है। रात में बिजली आपूर्ति के समय में भी बार बार बिजली की आंख मिचौली लगी रहती है। भीषण गर्मी में लोग बाहर निकलने के बजाय घरों में रहना पसंद करते हैं, क्योंकि बाहर लोगों को गर्मी, तेज धूप व धूलभरी हवाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन घर में रहने के दौरान बिजली न मिलने से भी...