बाराबंकी, दिसम्बर 17 -- पिछले दिनों आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में शहर की खराब बिजली व्यवस्था को लेकर प्रकाशित खबर का असर प्रशासनिक स्तर पर साफ देखने को मिला। शहर के कुछ इलाकों में पुराने तार बदले गए, जर्जर खम्भों की मरम्मत की गई और फाल्ट सुधारने में भी तेजी आई है लेकिन अभी कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां बांस बल्ली के सहारे तार लटक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रामनगर, हैदरगढ़, जैदपुर, सआदतगंज सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था अब भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। कई गांवों में बिजली के तार अब भी बल्ली और कच्चे खंभों के सहारे टंगे हुए हैं। कई जगह तार जमीन के बेहद करीब हैं, जिससे किसानों और राहगीरों को हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पहले अस्थायी रूप में लगाए गए लकड़ी के खंभे अभी तक स्थायी पोलों में नहीं बदले गए हैं। वहीं ट...