बाराबंकी, अक्टूबर 23 -- बोले शहर में दिखने लगा बदलाव गांव में जागरूकता का अभाव महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान जोर-शोर से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में भी रोजाना सैकड़ों महिलाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। अभियान के अंतर्गत सामाजिक संगठनों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में महिलाओं को कानूनी अधिकार, आत्मरक्षा के उपाय, शिक्षा और स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। शहर से लेकर तहसील सिरौलीगौसपुर, फतेहपुर, रामनगर, हैदरगढ़, सहित सभी कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर ...