बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी। लोधेश्वर महादेव मंदिर में उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि नेपाल समेत दूसरे प्रदेश से भी भक्तगण यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भक्तों की आस्था से मंदिर क्षेत्र जीवंत हो उठा है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी श्रद्धालुओं के अनुभव को प्रभावित कर रही है। गर्मी के मौसम में धूप से बचने के लिए कहीं कोई छाया की व्यवस्था नहीं है, जिससे दूर-दराज से आने वाले तीर्थ यात्रियों को खासी परेशानी होती है। पेयजल की व्यवस्था भी अपर्याप्त है। मंदिर परिसर में लगे हैंडपंपों में से अधिकांश खराब पड़े हैं। वहीं साफ-सफाई की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। श्रद्धालुओं की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से सुविधाएं विकसित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऑडिटोरियम जर्जर, तालाब गंदगी से भरा: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धा...