बाराबंकी, अगस्त 8 -- शहर का सबसे पॉश और चर्चित मोहल्ला माने जाने वाला लाजपतनगर इन दिनों बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। जहां आम तौर पर यह माना जाता है कि इस क्षेत्र में सफाई, सड़क और नाली जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं बेहतर होंगी, वहीं हकीकत इसके ठीक उलट नजर आती है। करीब 1500 से अधिक आबादी वाला यह रिहायशी इलाका बीते दो दशकों में शहर का सबसे तेजी से विकसित क्षेत्र बना, लेकिन अब यहां की सड़कों की जर्जर हालत, नियमित कूड़ा प्रबंधन का अभाव और नालियों की सफाई में भारी लापरवाही हो रही है। यहां पर गाड़ियों की पार्किंग की भी बड़ी समस्या है। कॉलोनी की दशा व दिशा बताते हिन्दुस्तान की बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। शहर के पॉश मोहल्लों में शुमार लाजपतनगर में इन दिनों लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। बीते सप्ताह भर में बंदरों ने करीब 15 लोगों को घायल किया ह...