बाराबंकी, फरवरी 23 -- फाइल नंबर तीन बोले फाइल नम्बर तीन बोले बाराबंकी की दूसरी फाइल नम्बर गेम 300 से अधिक छापेमारी श्रमि विभाग द्वारा एक वर्ष में बाल श्रम को रोकने के लिए की गई 120 छापेमारी में बालक व किशोर को बाल श्रम करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान को जारी की गई नोटिस 55 प्रतिष्ठानों के खिलाफ बाल श्रम कराने को लेकर अदालत में चल रहा है मुकदमा 4000 लाभार्थियों को वात्सल्य योजना के तहत बाल सुरक्षा सामान्य में सहायता दी जा रही है हेडिंग- बाल श्रम रोकने की कार्रवाई धीमी, बाल गृह का हो निर्माण ज्वाइंट एंट्रो होटल-ढाबों, कारखानों ही नहीं ईंट भट्ठा आदि स्थानों पर पढ़ाई करने की उम्र में हजारों बच्चे व किशोर काम कर रहे हैं। मगर जिले में इन्हें रोकने को लेकर श्रम विभाग की कार्रवाई नगण्य है। चाइल्ड लाइन के साथ कई संस्थाएं बच्चों को जागरूक क...