बाराबंकी, जून 23 -- बाराबंकी। शहरी क्षेत्र के कई पार्कों में अतिक्रमण की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। कुछ स्थानों पर मैदानों में अस्थायी झोपड़ियां डाल दी जाती हैं या आसपास के लोग पशुओं को बांधने लगते हैं। कुछ जगहों पर मैदानों को धार्मिक या निजी आयोजनों के लिए उपयोग में लाया जाता है, जिससे मैदान की मूल संरचना और घास-पौधों को नुकसान होता है। बारिश के दिनों में पार्कों की घास, झाड़ियां और कीचड़ की सफाई बेहद जरूरी होती है, लेकिन नगर पालिका के पास न तो पर्याप्त कर्मचारियों की व्यवस्था है, न ही उपकरणों की। पार्कों में नियमित सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। इससे बच्चों को डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों का खतरा बना रहता है। बारिश में खेल के मैदानों की बदहाल स्थिति चिंता का विषय है। बच्चों के लिए सुरक्षित खेल वातावरण सुनिश्चित करने हेतु...