बाराबंकी, सितम्बर 30 -- जीएसटी दरों में हालिया बदलाव का असर अब बाजारों में साफ नजर आने लगा है। पहले जहां ग्राहकों में महंगाई को लेकर संकोच दिख रहा था, वहीं अब खरीदारी का उत्साह बढ़ गया है। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दरों में राहत मिलने से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। बाजारों में बढ़ती रौनक से व्यापारी भी बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि त्योहारी सीजन से पहले जीएसटी दरों में कमी आने से बिक्री में इजाफा होगा और कारोबार को नई गति मिलेगी। इससे न केवल व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा बल्कि सरकार को भी राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। जिले में हाल ही में हुई एक अहम बैठक में जीएसटी दरों में किए गए बदलाव पर गहन चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मं...