बाराबंकी, जून 20 -- बाराबंकी। फल और सब्जियों के भंडारण की नहीं कोई समुचित व्यवस्था। इस समय आम का मौसम चरम पर है। प्रतिदिन भारी मात्रा में आम की आवक मंडी में हो रही है, लेकिन उनके सुरक्षित भंडारण की कोई खास व्यवस्था नहीं है। व्यापारी मजबूरी में ट्रकों और ठेलियों पर ही स्टॉक रखते हैं, जिससे फलों की गुणवत्ता खराब हो जाती है। हालांकि यहां पर पिछले वर्ष के मुकाबले मंडी में कुछ जगहों पर सीमेंटेड सड़क बनाई गई है, लेकिन ये काफी नहीं है। मुख्य गेट से अंदर की ओर जाने वाले रास्ते अब भी बदहाल हैं। नालियों की सफाई की मुहिम दो बार चली लेकिन उसे स्थायी रूप नहीं दिया गया। बाराबंकी की नवीन फल-सब्जी मंडी को व्यवस्थित और आधुनिक बनाने के लिए केवल मौखिक वादों से बात नहीं बनेगी। जब तक जिम्मेदार अधिकारी समय पर निरीक्षण और कार्य नहीं करेंगे, तब तक यहां के व्यापार...