बाराबंकी, फरवरी 28 -- बाराबंकी। जिला अस्पताल में इमरजेंसी, आपरेशन थियेटर से लेकर वार्डों में सेवाएं दे रही स्टाफ नर्स तमाम समस्याओं से जूझ रही हैं। स्टॉफ की कमी, तीमारदारों की अभद्रता हो या फिर बंदरों का आतंक कम होने के बजाये बढ़ता ही जा रहा है। हिन्दुस्तान अखबार की टीम अस्पताल पहुंची तो स्टॉफ नर्सों ने अपनी समस्याओं पर खुलकर बात की। कहा कि तीमारदारों का सहयोग और अस्पताल प्रशासन की मदद मिले तो कार्य और बेहतर होंगे। हिन्दुस्तान की टीम से स्टॉफ नर्सों ने कहा कि वह अपने साथ होने वाले व्यवहार को लेकर सोचने लगती है कि आखिर हमारे दुख-दर्द पर भी कोई तो मरहम लगाए। लेकिन इसी बीच किसी बीमार के अस्पताल पहुंचने पर वह अपने साथ हुए व्यवहार को भूल कर फिर मरीज की सेवा में जुट जाती हंै। अगर कभी हालत गम्भीर होने पर मरीज को रेफर कर दो तो मरीज के परिजन व उनके...