बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- बरसात का मौसम खत्म होने के बाद भी नगर पालिका क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में नालों की सफाई न होने से जल निकासी की समस्या बरकरार है। जगह-जगह गंदा पानी जमा रहने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मोहल्लों में गलियों में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, वहीं दुर्गंध से माहौल असहनीय बन गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा नियमित नालों की सफाई नहीं की जाती, जिसके कारण बारिश के बाद गाद और कचरा जाम हो जाता है। इससे पानी का बहाव रुक जाता है और सड़कों पर गंदा पानी लंबे समय तक भरा रहता है। नालों में जमा गंदगी मच्छरों और बीमारियों को भी बढ़ावा दे रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही नालों की सफाई कर जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि दुर्गंध और बीमारियों...