बाराबंकी, अगस्त 26 -- जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों की हालत आज भी सवालों के घेरे में है। आंकड़े बताते हैं कि बाराबंकी में कुल करीब 2476 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें लगभग 2.4 लाख बच्चे नामांकित हैं, जबकि शिक्षकों की संख्या करीब 9 हजार है। बावजूद इसके, करीब 300 से अधिक स्कूल भवन जर्जर स्थिति में हैं, जहां बच्चे टूटी छतों और बदहाल कमरों में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षक केवल पढ़ाई ही नहीं कराते, बल्कि चुनाव, सर्वे, टीकाकरण जैसी गैर-शैक्षिक ड्यूटियों में अधिक समय देना पड़ता है। प्राथमिक विद्यालयों मे पढ़ रहे बच्चों व शिक्षकों की दशा व दिशा पर बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। जिले के कई सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बाउंड्री वॉल न होने से बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा ...