बाराबंकी, अक्टूबर 24 -- शहर के प्रमुख क्षेत्रों विजय नगर, सिविल लाइन और आसपास के कई वार्डों के अलावा तहसील फतेहपुर, सिरौलीगौसपुर, रामनगर सहित कई ग्रामीण इलाकों की सड़कें इस समय हादसों का कारण बन चुकी हैं। बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। प्रतिदिन कहीं न कहीं लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़कें किसी मुसीबत से कम नहीं हैं। स्थिति की गंभीरता के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों और नगर पंचायत की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। सड़कों की मरम्मत के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई की जा रही है, जबकि जमीन पर कोई ठोस काम नजर नहीं आ रहा है। इन सड़कों से रोजाना गुजरने वाले स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। पेश है बोले हिन्दुस्तान टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। शहर से लेकर ...