बाराबंकी, मई 1 -- बाराबंकी। जिले में इस बार औसतन 20 से 25 प्रतिशत तक पैदावार में कमी आई है। कई क्षेत्रों में यह गिरावट 40 प्रतिशत तक भी देखी गई है। जिन किसानों की फसल बच गई, वे भी गुणवत्ता खराब होने के कारण समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में असमर्थ हो रहे हैं। किसानों ने बताया कि बारिश से न केवल उत्पादन घटा बल्कि गेहूं का रंग और दाना भी प्रभावित हुआ है, जिससे बाजार में भी उचित दाम नहीं मिल पा रहे। जिले के सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर इस बार आवक बेहद कम रही है। केन्द्र प्रभारी भी मानते हैं कि किसानों की दिलचस्पी कम हुई है। जिन किसानों ने गेहूं लाकर बेचना चाहा भी, उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई केंद्रों पर तौल मशीनें खराब पड़ी हैं या स्टाफ की कमी के कारण तौल प्रक्रिया धीमी है। कई किसानों ने शिकायत की है कि गेहूं देने के बाद उ...