बाराबंकी, जुलाई 12 -- जिले के कई ग्रामीण इलाकों में वर्षों से जर्जर पड़ी पुलिया और छोटे पुल लोगों के लिए जानलेवा बन चुके हैं। खासकर बरसात के दिनों में इनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का निकलना मुश्किल हो जाता है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधि अब तक मरम्मत या निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं। इन पुलियों-पुलों के आसपास न तो कोई संकेतक लगाए गए हैं और न ही कोई सुरक्षा बैरिकेडिंग की गई है। पेश है बोले टीम की एक रिपोर्ट... बाराबंकी। जिले के ग्रामीण अंचलों में वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी पुल-पुलिया बरसात के मौसम में राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुकी हैं। स्थिति यह है कि कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से लगभग कट जाता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को पानी से लबालब, फ...