बाराबंकी, सितम्बर 4 -- लगातार हो बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसका असर जिले के कई इलाकों में दिख रहा है। सिरौलीगौसपुर, सूरतगंज तहसीलों के 20 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। जिला प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन कई जगहों पर ग्रामीणों को अब भी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है। बाढ़ से छप्परनुमा मकानों में पानी घुसने लगा है, लोग छतों व ऊंचे स्थलों पर शरण लेने के लिए विवश होने लगे हैं। फसलें जलमग्न होने से किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई है। पीने के पानी, राशन और पशुओं के चारे की भारी कमी है। कई इलाकों का संपर्क मार्ग जलमग्न होने लगे हैं, जिससे लोग पूरी तरह से अलग-थलग हैं। हर साल आने वाली बाढ़ से परेशान ग्रामीणों ने बाढ़ से हमेशा से लिए छुटकारा दिलाने की मांग की हैं। बोले करोड़ों खर्च फिर भी ब...